GST Raid : कबाड़ व्यवसायी के घर पर जीएसटी का छापा, कार्रवाई अभी भी जारी…
November 9, 2024 | by Nitesh Sharma
कोरबा। GST Raid : जिले के राताखार थाना क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। रायपुर से आई टीम जांच कर रही है। विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय ढंग से हो रही है। इस कारण छापेमारी की वजह सामने नहीं आ सकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्विस टैक्स में चोरी करने को लेकर जीएसटी ने यह छापा मारा है। विभाग की यह कार्रवाई अब भी जारी है। इस कार्रवाई से कबाड़ के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हडकंप की स्थिती देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर से टीम चारपहिया वाहन मे सवार होकर दोपहर लगभग एक बजे कोरबा पहुंची और घर पर दबिश दी गई, जहां तमाम दस्तावेज की जांच शुरू की गई।
RELATED POSTS
View all
