GST Workshop 2023 : राजधानी में 26 मई को होगा जीएसटी वर्कशॉप, GST प्रावधानों और नियमों में हो रहे बदलाव पर होगी चर्चा

Spread the love

रायपुर। GST Workshop 2023 : छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज और कैट, छत्तीसगढ़ चैप्टर के नेतृत्व में GST वर्कशॉप आयोजित की गई है। यह वर्कशॉप शुक्रवार यानी 26 मई को चौ. देवीलाल उद्योग भवन में रखी गई है। जिसमें जीएसटी प्रावधानों और नियमों में हो रहे बदलाव के साथ जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं के हल के बारे में बताया जाएगा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस कार्यक्रम में CS सतीश तनविया जीएसटी में हुए नविन संशोधन और अन्य व्यवाहरिक पहलू पर अपनी बात रखेंगे। वहीं CA जितेंद्र सिंह खनुजा, इनपुट टैक्स क्रेडिट से सम्बंधित प्रावधान और समस्या समाधान पर अपनी बात पेश करेंगे।

इस अवसर पर CCCI के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री आया भसीन और प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा। और CAIT के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल शामिल होंगे।

 


Spread the love