Live Khabar 24x7

GT Vs CSK IPL Final 2023 : IPL को आज मिलेगा नया चैंपियन, देखें CSK और GT की पॉसिबल प्लेइंग 11

May 28, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। GT Vs CSK IPL Final 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के फाइनल में आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। लीग इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। गुजरात का यह दूसरा ही सीजन है, पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन चेन्नई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात का होम ग्राउंड है। इस मैच पर गुजरात ने अब तक नौ मुकाबले खेले है, जिसमें उसे छह में जीत और तीन में हार मिली है। वहीं चेन्नई इस मैदान पर अब तक तीन मुकाबले खेली है और तीनों में हार मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा के नाम से जाना जाता था।

देखें पॉसिबल प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।

RELATED POSTS

View all

view all