GT vs DC : गुजरात और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा मैच, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दोनों टीमें, जानें संभावित प्लेइंग-11

Spread the love

नई दिल्ली। GT vs DC : आईपीएल 2024 के 32 वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शाम 7:30 से खेला जाएगा। वहीं टॉस आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा। गुजरात अभी तक 6 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, वहीं दिल्ली की टीम 6 में 2 जीत के साथ 9वें नंबर पर है। अगर गुजरात आज के मुकाबले में बाजी मारती है तो वो छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी और प्ले ऑफ की रेस में भी बनी रहेगी।

Read More : RR vs GT Toss Update : गुजरात ने जीता टॉस, राजस्थान करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग-11

हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भरी है। आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक मुकाबले में जीत हासिल की है।

संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन


Spread the love