रायपुर। GT vs PBKS : आईपीएल 2024 के 17 वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की नजरें पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी। जीटी अभी तीन में से 2 मैच जीता है और पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। अगर आज वह पंजाब को हराता है तो दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।
Read More : IPL 2024 : आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, पहले पंजाब और दिल्ली के बीच होगी भिड़त, शाम को ये टीमें होंगे आमने-सामने
हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक तीन ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मैच जीतकर जीटी ने अपनी बढ़त बनाई हुई है, वहीं पंजाब को इस दौरान एक ही जीत मिली है। पीबीकेएस की नजरें आज जीटी की बराबरी करने पर होगी। वहीं गुजारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस टीम : गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
पंजाब किंग्स टीम : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर।