बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक सीमेंट प्लाट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मजदूर की रस्सी से लटकी हुई लाश मिली। घटना के बाद प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही शव को रस्सी काटकर हटा दिया गया था। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना के बाद सुहेला थाना पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं पुलिस मजदूरों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में एसडीओपी भाटापारा एश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि घटना हुई है पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल घटना की वजह सामने नहीं आई है। .