Haryana-Nuh Voilence : नूह हिंसा को लेकर CM खट्टर का बयान, अबतक 6 लोगों की हुई मौत, 116 लोगों को किया गिरफ्तार
August 2, 2023 | by livekhabar24x7.com
चंडीगढ़। Haryana-Nuh Voilence : हरयाणा के नूह में पिछले दो दिनों से हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से सोमवार यानी 31 जुलाई को बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी। जिसमें दो समुदाय आपस में हिंसक झड़प हो गई। अबतक हिंसा में 6 लोगों की मृत्यु हुई। परिस्थितियां अभी भी सुधरी नहीं हैं। इस हिंसा को भड़काने में मोनू मनेसर का नाम सामने आ रहा है।
फिलहाल इस मामलें पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) का बयान सामने आया हैं। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Haryana Violence: 6 dead, 116 people arrested, says CM Khattar
Read @ANI Story | https://t.co/20G1JDEr3x#HaryanaCM #ManoharLalKhattar #NuhViolence #Haryana pic.twitter.com/jlXfFFlEqm
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2023
हिंसा में 6 की मौत
Haryana-Nuh Voilence : मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार, हिंसा में 6 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। जिसमें 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम लोग की मौत हुई हैं। कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में हालातों को सामान्य करने के लिए केंद्र की ओर से 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट दी गई है।
Read More : Nuh Violence : हिंसा की आग में जल रहा नूंह, अब तक 6 लोगों की मौत, धारा-144 लागू
116 लोगों की गिरफ्तारी
Haryana-Nuh Voilence : 14 युनिट नूंह ,3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है। सीएम ने कहा कि इस हिंसा के षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है। अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। CM ने आश्वाशन दिया है कि किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग भाईचारा बनाकर समाज की एकता का संदेश दें।
RELATED POSTS
View all