रायपुर। Hate Speech Case : अमित शाह आए और प्रदेश की राजनीती में उबाल आए ऐसा नहीं हो सकता है। सोमवार को रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनांदगांव पहुंचे थे। इस दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान ऐसा बयान दे दिया कि राजनीती फिर से गरमा गई है। अमित शाह की हेट स्पीच के खिलाफ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत दर्ज की है। वहीं कार्यवाही की मांग की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को राजनांदगांव पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान बिरनपुर मामलें में बयान दिया था। मॉब लिंचिंग को लेकर बयान दिया था। बिरनपुर हत्या मामलें में अमित शाह ने कहा कि “भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया।”
जिसके बाद प्रदेश की राजनीतिक गरमा गई है और अब कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग के पास अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और अमित शाह के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ ही राजनांदगांव से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।