रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, हादसे में दो को आई चोटें

Spread the love

CG News

कोरबा। कोरबा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई है। घटना देर रात की है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटीखार बाजार के पास की है।

जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय विकेश कुमार, लक्षमी उरांव, छोटू तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। । इस दौरान नकटीखार बाजार चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालाक मौके से फरार हो गया। हादसे में 28 वर्षीय विकेश कुमार की मौत हो गई है।

हादसे की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाया तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ और शव को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।


Spread the love