रफ्तार का कहर : ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार यात्री बस, मौके पर ही चालक की मौत, 16 लोग घायल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

बिलासपुर। बिलासपुर में एक तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से 2 को गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा तड़के 4 बजे धौराभाटा के पास हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम घनश्याम चौहान है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियो को लेकर गया बिहार से रायपुर आ रही थी। वहां से वापसी के वक्त सकरी में दो यात्रियों को छोड़ा फिर बिल्हा मोड में दो यात्रियों को छोड़ा। तड़के चार बजे धौंराभाठा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार बस में दो चालक थे। बस का सेकंड चालक हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा।

घायलों को सरगांव और बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि अचानक ब्रेक फेल होने से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर चकरभाठा सीएसपी निमितेश सिंह परिहार और हिर्री थाना प्रभारी किशोर केंवट भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।


Spread the love