शराब फैक्ट्री से प्रदूषण मामले पर HC ने की सुनवाई, भाटिया वाइन फैक्ट्री से 2 सप्ताह में मांगा जवाब, कहा – प्रदूषण रोकने के उपायों की जानकारी करें प्रस्तुत

Spread the love

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सोमवार को शिवनाथ नदी में मछलियों और कुछ मवेशियों की मौत मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने मामले में भाटिया वाइन फैक्ट्री से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। इस दौरान कोर्ट ने भाटिया शराब फैक्ट्री के संचालकों से पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उपायों की जानकारी मांगी है। मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी।

सोमवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान पर्यावरण प्रदूषण मंडल ने हाईकोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस बाबत फैक्ट्री संचालक को अप्रैल में नोटिस जारी किया था,लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

कोर्ट में सुनवाई के दरुआन भाटिया वाइन फैक्ट्री के वकील ने कहा कि फैक्ट्री के केमिकल की वजह से मछलियों की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि, मछली पालक किसानों ने ही नदी में मरी हुई मछलियां फेंकी है। उनके इस तर्क पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि, पर्यावरण प्रदूषण मंडल के नोटिस का पहले जवाब दें, फिर कार्रवाई तय होगी।


Spread the love