मेरा यशु-यशु वाले पास्टर बजिंदर सिंह का चंगाई सभा कैंसिल, बजरंग दल ने किया विरोध

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्पात नगरी भिलाई में होने वाले प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। जहां कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कार्यालय से अनुमति नहीं मिली है। हाईकोर्ट की ओर से कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को लेकर बजरंग दल ने कार्यक्रम का विरोध किया था। सभा को लेकर मापदंड तय किए जाने को लेकर संगठनों में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। हिंदू संगठनों ने आशंका जताई थी कि इस आय़ोजन के जरिए धर्मांतरण कराया जाएगा।

जानकारी मुताबिक, भिलाई के सेक्टर-7 स्थित में प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा 23 व 24 अक्टूबर को होने वाली थी। ऑर्गनाइजर ने कलेक्टर से अनुमति मांगी थी। दरअसल, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा होने वाला है। कलेक्टर ने इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी थी। इसके बाद आयोजक इस कार्यक्रम की परमिशन मांगने हाईकोर्ट तक पहुंच गए। हाईकोर्ट ने भी कलेक्टर के आदेश को यथावत रखते हुए याचिका खारिज कर दी है।


Spread the love