Health Tips : सर्दी के मौसम में रोज पीएं तुलसी पत्तियों की चाय, मिलेंगे कई गजब के फायदे, पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

रायपुर। Health Tips : सर्दी मौसम में तुलसी की पत्तियों की चाय के सेवन करने से कई फायदे मिलते हैं। जानकारों का मानना है कि इससे घुटनों के दर्द से राहत मिलती है। सर्दी में अक्सर घुटनों के दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में तुलसी की चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो घुटनों के दर्द को दूर करने में मददगार है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो मौसमी संक्रमण के खतरे को कम करता हैं। तुलसी की चाय स्वादिष्ट होने के साथ सर्दी, खांसी और जुकाम से राहत देती हैं। तो आइए जानते हैं तुलसी के चाय के फायदे।

Read More : Health Tips : बरसात के मौसम में ना करें इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ता है बुरा असर! पढ़े पूरी खबर…

 

इम्यूनिटी होगी मजबूत

सर्दी में शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत रखना जरूरी होता है। ऐसे में मजबूत इम्यूनिटी के लिए तुलसी की चाय का सेवन किया जा सकता है। तुलसी की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मौसमी बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं।

सर्दी-जुकाम से राहत

ठंड में अक्सर सर्दी, जुकाम और गला खराब होने की समस्या हो जाती है। ऐसे में तुलसी की चाय में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण गले से इंफेक्शन को कम करने के साथ शरीर को गर्म रखते है। जिससे सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है। यह चाय पीने से सर्दी में होने वाले सिरदर्द भी दूर होता है।

वजन कम करें

तुलसी की चाय पीने से वजन कम होने में मदद मिलती है। तुलसी में मौजूद गुण शरीर को डिटॉक्स करने के साथ फैट को बर्न करते हैं। तुलसी की चाय पीने से बैली फैट कम होने में मदद मिलती है। यह चाय शरीर को स्वस्थ रखने के साथ विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता हैं।

तनाव कम करें

सर्दी में अक्सर तनाव और एंग्जाइयटी बढ़ जाती है। ऐसे में गुणों से भरपूर तुलसी की चाय पीने से तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यह चाय पीने से मूड फ्रेश होने के साथ एंग्जाइयटी के लक्षण कम होते हैं। तुलसी की चाय में नेचुरल एंटी- डिप्रेशन गुण पाए जाते हैं, जो तनाव कम करते हैं।

तुलसी की चाय ऐसे बनाएं

तुलसी की चाय बनाने के लिए 1 कप पानी को गैस पर गर्म होने रखें। जब पानी गर्म हो जाएं, तो 5 से 6 तुलसी की पत्तियों और 1 इंच अदरक का टुकड़ा डालें। पानी में उबाल आने के बाद इस चाय को छाने और गुनगुना होने पर पीएं। तुलसी की चाय शरीर के लिए फायदेमंद होती है। हालांकि, अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *