सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 12 अप्रैल को होगा फैसला
April 10, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर : छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर आज बहस टल गई। पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के बेल पिटीशन पर तकनीकी वजहों से सुनवाई नहीं हो सकी और इस तरह उन्हें जमानत भी नहीं मिली। .अब जमानत याचिका पर 12 अप्रैल शुक्रवार को होगी सुनवाई। सौम्या ने अपने वकील के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई।
बीते 6 अप्रैल को भी उनके याचिका पर सुनवाई टल गई थी। दूसरी बार भी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई। गौरतलब हैं कि चौरसिया को ईडी ने पिछले साल दो दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 15 दिसंबर को उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था।
बता दें कि कोयला लेवी केस में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका इससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने तो याचिका ख़ारिज करते हुए उनपर जुर्माना भी लगाया था। सुनवाई टलने के बाद नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ हैं।
RELATED POSTS
View all