शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हैं। बताया जा रहा हैं कि बदल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। जिसमें कई लोग लापता हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 52 लोग लापता हैं। वहीं 3 लोगों की मौत हुई है।
Read More : Sikkim Flood : बाढ़ ने सिक्किम में मचाई तबाही, अब तक 10 की मौत, सेना के 22 जवान सहित 100 लोग लापता
बताया जा रहा कि राजधानी शिमला में रामपुर के झाकड़ी में आज सुबह तड़के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है, इससे इलाके में भारी तबाही हुई है। 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि, ‘बादल फटने के कारण प्रभावित क्षेत्र से 36 लोगों के लापता होने की सूचना है। सड़कें भी जगह-जगह से टूट गई हैं इसके कारण रेस्क्यू टीम दो किलोमीटर पैदल चल कर उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची है। टीमों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी को भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. सारी टीमें एक जुट होकर रेस्क्यू कार्यों में जुटी हुई है। एंबुलेंस समेत सभी प्रबंध मौके पर किए गए हैं।