चेन्नई। Heavy Rain : इन दिनों तमिलनाडु में भारी बारिश ने तबाही मचाई हैं। यहां की राजधानी चेन्नई में आज भी जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई हैं। भारत मौसम विभाग के अनुसार, तटीय शहर में आज आंधी और बिजली के साथ तेज बारिश होगी। आईएमडी ने अगले तीन घंटों के लिए चेन्नई, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, पुदुकोट्टई और 12 अन्य जिलों के लिए मध्यम बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है।
Read More : Heavy Rain In Capital : मुख्यमंत्री ने रद्द की अफसरों की रविवार की छुट्टी, दिए ये निर्देश, जानें वजह…
भारी बारिश के कारण पूरे चेन्नई शहर में ट्रैफिक जाम भी हो गया था। इतना ही नहीं, बारिश के चलते अंबत्तूर और अवादी रेलवे स्टेशन के बीच भी पानी भर गया था, जिस कारण लोकल ट्रेनें 20 से 30 मिनट की देरी पर चल रहीं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान आने की आशंका भी है।
आईएमडी ने 2 और 3 दिसंबर को चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने अगले तीन घंटों के लिए चेन्नई, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, पुदुकोट्टई और 12 अन्य जिलों के लिए मध्यम बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है।