काठमांडू। Helicopter Crash : नेपाल से इस वक्त की दुःखद खबर सामने आ रही है। कुछ घंटे पहले काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर अचानक गायब हो गया था। बताया जा था कि उड़ान के 10 मिनट बाद माउंट एवरेस्ट के पास सपर्क टूट गया था। सोलुखुभु से काठमांडू जाने के लिए पालयट समेत 6 लोग सवार थे। कंट्रोल टावर से संपर्क टूटने के बाद चॉपर की कोई जानकारी नहीं मिली।
जिसके बाद एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें लापता हुए हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हो गया है। इसमें मौजूद कैप्टन और मेक्सिको के पांचों नागरिकों के शव भी मिले हैं। मलबा लिखू पीके गांव और दुधकुंडा नगर के बॉर्डर के पास मिला, जिसे लामाजुरा डांडा भी कहा जाता है। गांव के नागरिकों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग उड़ा रहे थे।
#UPDATE | Nepal | Search team finds the wreckage of missing helicopter, five bodies recovered: Police.
“The helicopter has been found at the border of Likhu PK village council and Dudhkunda Municipality-2 commonly called Lamajura Danda. The villagers have retrieved the five…
— ANI (@ANI) July 11, 2023
ANI के मुताबिक, गांव के लोगों ने बताया कि क्रैश होते ही हेलिकॉप्टर में धमाका हुआ और आग लग गई। इससे पहले मंगलवार सुबह हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हो गया। नेपाल विमान अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर के हेलिकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए सुबह 10:04 बजे उड़ान भरी थी।
नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी ग्यानेंद्र भुल ने कहा उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही 10:13 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया और यह राडार से गायब हो गया था। हालांकि, हेलिकॉप्टर क्रैश क्यों हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
लामजुरा के पास आखिरी लोकेशन
जिस वक्त हेलिकॉप्टर से संपर्क टूटा उस दौरान वो 12 हजार फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। रेस्क्यू मिशन और लापता हेलिकॉप्टर को ट्रैक करने के लिए एक हाई आल्टिट्यूड हेलिकॉप्टर को भेजा गया है। लापता हेलिकॉप्टर की आखिरी लोकेशन लामजुरा पास के नजदीक बताई जा रही है।