Hero Extreme 200S 4V : नए अंदाज में फिर धमाल मचाने आ गई एक्ट्रीम 200S 4V, न्यू स्प्लिट हैंडल बार के साथ कई एडवांस फीचर्स, जानें कीमत

Spread the love

नई दिल्ली। Hero Extreme 200S 4V : हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आने वाली बजट 200 सीसी बाइक एक्स्ट्रीम 200 4V एक बार नए अंदाज में धामल मचाने आ गई है। कंपनी ने नई एक्सट्रीम 200S 4V (Xtreme 200S 4V) को लॉन्च कर दिया है।

यह मॉडल पुरानी एक्स्ट्रीम 200 4V को बंद करने के बाद अपग्रेड कर लाया गया है। कंपनी ने इस बार समार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर दिए हैं।

मिलेगा पावरफुल इंजन

Hero Extreme 200S 4V : हीरो मोटोकॉर्प ने XSense टेक्नोलॉजी के साथ 200cc का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड OBD2 इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm पर 19 hp का पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

अपडेटेड इंजन BS6-II एमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है, जो ईको-फ्रेंडली है और E20 पेट्रोल पर भी चलने में सक्षम है।

Read More : Best 5 Bikes : भारतीय सड़कों पर इन बाइक्स का है राज, देती है गजब का माइलेज, कीमत जान तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान!

डिजाइन

नई बाइक में LED DRLs के साथ डुअल LED हेडलाइट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा स्पोर्टी ग्राफिक्स, LED लाइट गाइड के साथ LED टेल लैंप्स, नया स्प्लिट हैंडल बार, मस्कुलर रियर काउल और स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट मिलता है।

कई फीचर्स शामिल

Hero Extreme 200S 4V : न्यू हीरो एक्स्ट्रीम 2000 4V में आपको फूल डिजिटल LCD स्पीडोमीटर दिया गया है। जिसमें जो गियर इंडिकेटर, इको-मोड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और ट्रिप मीटर जैसी इन्फॉर्मेशन मिल जाती है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर हगर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है।

वहीं स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

नए फीचर्स के साथ कंपनी ने हीरो एक्स्ट्रीम 200S 4V की कीमत 1,41,250 रुपए (दिल्ली,एक्स-शोरूम) रखी है। बाइक तीन डुअल टोन कलर- मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *