बलौदाबाजार जैतखाम मामले को लेकर CM हाउस में हाईलेवल बैठक जारी, CM साय, उपमुख्यमंत्री शर्मा और साव के साथ सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी कर रहे चर्चा…
June 11, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शन को लेकर सीएम हाउस में आज मीटिंग हो रही है। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय के साथ दोनों डेप्युटी सीएम की सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी की चर्चा हो रही है। इस वक्त बलौदाबाजार में धारा 144 लागू की गई है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने देर शाम डीजीपी और सीएस को तालाब कर मामले की जानकारी ली थी और आईजी को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपना जशपुर जिले का दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया
बलौदाबाजार हिंसक प्रदर्शन के बीच देर रात 1 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल समेत जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का अवलोकन किया और जानकारी ली। इस दौरान तीनों मंत्रियों ने घटना की निंदा की। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घटना की पूरी जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
RELATED POSTS
View all