PM Modi की अध्यक्षता में होगी हाई लेवल मीटिंग, सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर करेंगे चर्चा

Spread the love

 

नई दिल्ली। सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स के बीच युद्ध जारी है। मंगलवार देर शाम को दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन बहुत जल्द यह युद्धविराम टूट गया। बुधवार को पांचवें दिन तक देश में डब्ल्यूएचओ ने 270 मौतों की बात कही जबकि 2,600 से ज्यादा घायल बताए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अब सूडान में फंसे लोगों को सुरक्षित लाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे है। वहीँ पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भारत के लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा की जानी है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई व सऊदी अरब से वार्ता कर रहे है। गोलाबारी व हवाई हमलों ने राजधानी खारतूम और नील नदी के ओमडुरमैन शहर को हिलाकर रख दिया है।


Spread the love