Hike in Electricity Tarif : जुलाई में आएगा बढ़ा हुआ बिजली का बिल, दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की हुई वृद्धि
June 2, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Hike in Electricity Tarif : भीषण गर्मी के बीच लोगों का बड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। साथ ही कृषि पंपों के लिए बिजली दर में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
छत्तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली
छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, जबकि कृषि के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनियों के वर्ष 2024-25 के लिए नए विद्युत दर के आदेश जारी किए।
अब देने होंगे ये दाम
अब घरेलू उपभोक्ताओं को 0-100 यूनिट के लिए 3.90 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं, 101-200 यूनिट के लिए 4.10 रुपए, 201-400 यूनिट के लिए 5.50 रुपए, 401-600 यूनिट के लिए 6.50 रुपए और 601 से अधिक यूनिट पर 8.10 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे।
RELATED POSTS
View all