Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रौद्र रूप, तेज बहाव में बह गई ट्रक, बिलासपुर और शिमला में 4 की मौत, देखें खौफनाक वीडियो

Spread the love

नई दिल्ली। Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है। हर घंटे कुछ बड़ी घटनाएं सामने आ रही है। लगातार 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कुल्लू की ;लगघाटी के फलाण में बादल फट गया है। जिससे 100 बीघा जमीन बह गई है। कुल्लू से एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक ट्रक बहता हुआ नजर आ रहा है।

शिमला जिले की ठियोग तहसील के पलवी गांव में सोमवार सुबह 11 बजे एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दीप बहादुर, देवदासी और मोहन बहादुर के तौर पर हुई है। बिलासपुर जिले में श्री नयना देवी जी के मलेटा गांव में शादी समारोह से लौट रहा बुजुर्ग व्यक्ति नाले में बह गया।

Himachal Pradesh : गोबिंद सागर झील में बुजुर्ग का शव करीब दो किमी दूर मिला है। मृतक की पहचान रामलाल (70) निवासी गांव मलेटा तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सिरमौर जिले के धौलाकुआं में देखते ही देखते बरसाती नाला पार करते हुए एक युवक बह गया। मनाली में तीन वोल्वो बसों के बहने की सूचना है। चार लोग बहने से लापता हैं। तीन लोग मनाली से बह गए हैं। एक गाड़ी सहित बहा है।

7 नेशनल हाइवे और 800 से ज्यादा सड़कें ठप है। 4686 बिजली ट्रांसफार्मर और 4833 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हैं। ऊना-हमीरपुर मुख्य सड़क मार्ग लठियाणी से बड़सर के बीच तीखे मोड़ पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है। कुल्लू में दो दिन का लोकल हॉलीडे घोषित किया गया है।

Read More : World Cup 2023 Match In Raipur : क्रिकेट लवर्स की बल्ले-बल्ले! Raipur में होगा ICC World Cup 2023 का मैच!

 

डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बैली ब्रिज को भारी नुकसान हुआ है। आवाजाही बंद कर दी गई है। सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सेक्टर 4 में कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। लोग दहशत में हैं।

बिलासपुर में हार्ट अटैक से मौत

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की बिलासपुर के श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में बारिश बाधित सड़क को बहाल करते समय मौत हो गई है। विभाग के कमर्चारी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रमेश चंद पुत्र करतार सिंह गांव सरैल ज्योर, नयना देवी जी के रूप में हुई है। श्री नयना देवी जी नगर में बिजली आपूर्ति ठप है। जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रविवार देर रात तथा सोमवार सुबह को लगातार हो रही बारिश से यातायात प्रभावित है। वहीं कुछ स्थानों पर रिहायशी मकान तथा गोशालाएं गिर गई हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *