नई दिल्ली। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और बॉलीवुड में कई लोगों के करियर को उड़ान देने वाले जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का बीती रात निधन हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगर के पिता का निधन बुधवार को तकरीबन 8:30 बजे रात को हुआ। उनकी उम्र 87 साल थी। हिमेश रेशमिया अपने पिता के बेहद करीब थे,वह अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ कई तस्वीरें शेयर किया करते थे।
विपिन रेशमिया अपने बेटे हिमेश रेशमिया की फिल्में द एक्सपोज (The Xpose) और तेरा सुरूर (Teraa Surroor) प्रोड्यूस कर चुके हैं. विपिन ने हिमेश को सुपरस्टार बनने के लिए सलमान खान (Salman Khan) के साथ हाथ मिलाया था. इसके बावजूद भी हिमेश रेशमिया एक्टिंग करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए।