रायपुर में 21 और 22 जनवरी को बनेगा इतिहास, वृंदावन की मंडली के साथ पहली बार होगा चलित अखंड रामायण पाठ

Spread the love

 

करने वाला राम, कराने वाला राम…

रायपुर। आयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को समस्त भारतवर्ष त्यौहार की तरह मानाने जा रहा है। ऐसे में प्रभु श्री राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ कहां पीछे रहने वाला है। छत्तीसगढ़ के कण-कण में ‘भांचा राम’ निवास करते हैं। भांचा राम के स्वागत के लिए पूरा छत्तीसगढ़ राम के रंग डूब चुका है। दरअसल राजधानी रायपुर में 21 और 22 जनवरी को पहली बार चलित अंखड रामायण पाठ होने जा रहा है। वहीं वृंदावन की प्रसिद्ध संगीतमय रामायण मंडली द्वारा अखण्ड पाठ किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के बाहुबली श्री हनुमान, वानर सेना व राम, लक्ष्मण, सीता की मनमोहक प्रस्तुति का चलित लाइव शो किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम ‘कुछ फर्ज हमारा भी’ संस्था द्वारा कराया जा रहा है।

राजधानी के ये रास्ते होंगे राम मय

रायपुर में 21 जनवरी को सुबह 9 बजे श्रीराम मंदिर वीआईपी रोड से प्रारंभ होकर तेलीबांधा, अवंती विहार, खम्हारडीह, विधानसभा, मोवा, पंडरी, पुराना बस स्टैण्ड, मरहीमाता मंदिर, फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन, तेलघानी नाका से होकर राठौर चौंक पहुंचेगी। रात्रि पड़ाव के बाद 22 जनवरी को पुनः रामसागर पारा, अग्रसेन चौक, समता कालोनी, चौबे कालोनी, राजकुमार कॉलेज, मोहबा बाजार, कोटा रोड, सुयश हॉस्पिटल, भारत माता चौक, गुढ़ियारी मारूति मंगलम स्थित हनुमान मंदिर में दोपहर 1 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

देश में पहली बार होगा ऐसा आयोजन

‘कुछ फर्ज हमारा भी’ के संस्थापक निरिन सिंह राजपूत ने भव्य कार्यक्रम को लेकर बताया कि हम लोगों ने पूरी जानकारी जुताई है। देश में कहि भी 24 घंटे के चलित रामायण पाठ का आयओजन नहीं किया गया है। यह बिलकुल नया कॉन्सेप्ट है।

जगह-जगह होगा स्वागत

इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले चौक-चौराहों व प्रमुख सोसायटी जिनमें स्वर्ण भूमि, सृष्टि प्लाजो, आनंदम सिटी, चौबे कालोनी, मारूति लाइफ स्टाइल में धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर पर चलित अखण्ड रामायण के स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *