रायपुर। Hit And Run Law : हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर प्रदेशभर के ड्राइवर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। बता दे कि कुछ दिन पहले ड्राइवर्स के हड़ताल के कारण प्रदेशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ट्रकों के पहहिये थम जाने के कारण प्रदेश के कई पेट्रोल पंप का संचालन प्रभावित हुआ था। वहीं अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक बार फिर आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ने वाली हैं।
Read More : CG News : IFS आलोक कटियार की मूल विभाग में वापसी, GAD ने आदेश किया जारी
छग ड्राइवर महासंगठन ने ड्राइवर्स से की अपील
छग ड्राइवर महासंगठन के सदस्यों का कहन है कि आप अपनी गाड़ी अपने मालिक के घर या ऑफिस पर खड़ी करके आप सुरक्षित अपने घर आ जाएं, क्योकि सरकार की तरफ से यह काला कानून वापस नहीं लिया गया है और ना हमें लिखित में दिया गया है। आगे कहा गया है कि जब तक हमें लिखित में नहीं देंगे तब तक स्टेरिंग छोड़ो आन्दोलन जारी रहेगा और जो भाई गाड़ी चलाते हैं और रास्ते में अगर कोई बात होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे। अगर कोई बात होती है तो ऑल इण्डिया ड्राइवर एसोसिएशन से कोई मतलब नहीं होगा।