राजस्थान में गरजे गृह मंत्री Amit Shah, बोले-‘गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है’

Spread the love

जयपुर। जिन 4 राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं उनमें राजस्थान भी शामिल हैं। ऐसे में यहां भी तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज राजस्थान के दौरे पर हैं। शाह ने प्रदेश के डूंगरपुर जिले में सभा को संबोधित किया और बेणेश्वर धाम से भाजपा की दूसरी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि जब परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, तब तक गहलोत सरकार की रवानगी तय हो चुकी होगी। इस सरकार के जाने का फैसला हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत क्या करें, उनका नेतृत्व ही ऐसा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे। 2014 और 2019 में कम हुए, 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं, कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं। यूपीए सरकार ने राजस्थान की जनता को क्या दिया? दस साल की यूपीए सरकार में राजस्थान को सिर्फ 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए दिए, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने 9 साल में 8 लाख करोड़ रुपए राजस्थान की जनता को दिए है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *