2023 CB200X : नई दिल्ली। भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी 2023 CB 200X को लॉन्च कर दिया है। होंडा की इस बाइक के नए वर्जन में BS6 के OBD2 अनुरूप इंजन और कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए है।
HMSI के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “हमें OBD2 अनुरूप इंजन, स्टाइलिश ग्राफिक्स और नए असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ 2023 CB200X पेश करते हुए खुशी हो रही है। यह 180-200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में स्थिर विकास को चिह्नित करती है। CB200X अर्बन एक्सप्लोरर नए जमाने के ग्राहकों के सपनों से प्रेरित है।”
CB200X की कैसी है डिजाइन?
होंडा की यह बाइक साल 2021 में लॉन्च हुई थी, जो कि होंडा CB500X ADV से इंस्पायर्ड है। नए वर्जन में कंपनी ने बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम पर तैयार किया है। बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ आती है। इसमें LED हेडलैंप, LED विंकर्स और एक्स-शेप के LED टेल लैंप शामिल हैं। बाइक 3 कलर ऑप्शन पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और डिसेंट ब्लू मेटैलिक में अवेलेबल है।
Read More : Controversial Statement : शिक्षा मंत्री दिया विवादित बयान, रामचरित मानस को बताया पोटेशियम साइनाइड, जमकर हो रहा विरोध 2023 CB200X
OBD2 के अनुरूप इंजन
नए वर्जन की CB200X में होंडा ने OBD2 के अनुरूप 184.40cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM-FI इंजन दिया है, जो 8500 rpm पर 17 hp की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 15.9 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा बाइक में एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है जो फास्ट गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है और डाउन शिफ्टिंग के दौरान रियर व्हील को लॉक होने से बचाता है।
अच्छी ब्रेकिंग के साथ बढ़िया फीचर्स
कंपनी ने 2023 CB200X में सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक दिया हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक में स्पिलिट सीट दी गई है, जो राइडर की पोजीशन को अप राइट पॉजिशन बनाए रखने में मदद करती है। इस बाइक में 5 लेवल एडजस्टेबल ब्राइटनेस वाली फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दी गई है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूलगेज, गियर पोजीशन इंडीकेटर और बहुत कुछ शो करती है।
इन्स्ट्रूमेंट पैनल पर एक वॉर्निंग लाइट से बाइक में आई खराबी का अलर्ट करता है। इसके अलावा बाइक में कई सेंसर और मॉनिटर कंपोनेंट्स मिलते हैं, जो एमिशन कम करते हैं।
जानें कीमत
बाइक को सिंगल वैरिएंट में 1,46,999 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में पेश किया है। बायर्स इस बाइक को आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर बुकिंग करवा सकते है। वहीं कंपनी की ओर से नई CB200X पर 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी + 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। सेगमेंट में बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX और हीरो एक्सपल्स 200 4V से होगा।