Honey Singh Live Concert Raipur : आज हनी सिंह के रैप सॉन्ग में थिरकेंगे रायपुरियंस, जाने कैसे ख़रीदे टिकट और कितने समय शुरू होगा प्रोग्राम?

Spread the love

 

रायपुर। Honey Singh Live Concert Raipur : आख़िरकार इन्तजार की घड़ी आज ख़त्म होने वाली हैं। रैपर हनी सिंह (Honey Singh) को सुनने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे फैंस की मुराद आज पूरी होने वाली हैं। कार्यक्रम शुरू होने में अभी 5 घंटे से ज्यादा का समय है, लेकिन अभी से टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है। फैंस टिकटों की कीमत से दोगुना पैसे देने के लिए भी तैयार हैं। फिर भी ज्यादातर लोगों के हाथों निराशा लगते दिखाई दे रही है।

कहा से ख़रीदे टिकट

कार्यक्रम राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेश पार्क में आयोजित होने जा रहा है। रैपर हनी सिंह शाम 7 बजे से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे। इस शो के टिकट Book My Show में उपलब्ध है।


Spread the love