नई दिल्ली। Horoscope Today 9 September 2023 : आज यानि 09 सितंबर का दिन सभी राशियों के लिए मिला-जुला रहने वाला है। आज कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें व्यवसाय आदि में अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं कुछ राशियों को इस कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और आय के नए स्रोत बनेंगे। पढ़े सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष : आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं। परिवार और आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। कोई पुराना पारिवारिक विवाद सामने आएगा, जिस कारण परिवार में मानसिक तनाव की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा फेरबदल आज ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वृषभ दैनिक राशिफल : आज आप कुछ बातों को लेकर परेशान रह सकते हैं। आपका मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्गों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस होगी। कोई पुराना बड़ा काम हाथ से छूट सकता है। परिवार में पत्नी और बच्चों से मतभेद हो सकते हैं। आज कोई भी डिसीजन ना लें।
मिथुन : आज का दिन आप कुछ बातों को लेकर परिवार में आपसी विवाद में उलझ सकते हैं। जिस कारण आपका और पत्नी बच्चों का मानसिक तनाव बना रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में हनी के योग बन रहे हैं। कोई बड़ा डिसीजन बड़ा फेर-बदल व्यापार में ना करें, नहीं तो नुकसान होगा। बच्चों की पढ़ाई को लेकर कुछ चिंतित रह सकते हैं। आज का दिन वाद विवाद से दूर रहें।
कर्क : आज का दिन आपका भाग-दौड़ से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप और आपका परिवार मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकता हैं। व्यापार-व्यवसाय में सहयोगी पार्टनर धोखा दे सकते हैं। कोई बड़ा लेनदेन आज ना करें। परिवार में पत्नी से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को अपने कामों के प्रति सजग रहना होगा और यदि आपके स्वास्थ्य में कोई छोटी-मोटी समस्या चल रही है, तो उसे भी नजरअंदाज ना करें और अपने कामों में आप ढील ना दे. किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यवसाय करने से आपको कोई नुकसान हो सकता है. यदि आपने अपने किसी काम को कल पर डाला, तो वह बाद में आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. कुछ पुराने निवेशों से आपको अच्छा लाभ मिलेगा.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनो भरा रहने वाला है. पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेगे. किसी महत्वपूर्ण काम को अपने हाथ से जाने ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी. छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और बिजनेस के किसी काम को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको अपने माता-पिता से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा और जीवनसाथी के करियर में एक नया उछाल आएगा और उनका प्रमोशन हो सकता है. अगर आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी आज दूर होगा और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातक यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा और नौकरी में कार्यरत लोगों को एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी, लेकिन आपको अपने निजी कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा.
धनु राशि : आज का दिन सुझबुझ से बिताना होगा. धन लाभ में वृद्धि होगी. नई ऊर्जा के संचार का आभास होगा. अपने दिमाग को सही कामों में लगाएं. कोई बड़ा लक्ष्य आसानी पाने से मन प्रसन्न रहेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. आज किए गए प्रयास के अच्छे परिणाम आ सकते हैं. दूर की यात्रा से बचें.
मकर राशि : आज का दिन पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि का है. सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी. परिवार में आप लोगों की मदद कर पाएंगे. जीवनसाथी की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे. किसी के साथ बहस करने से बचे. सबके प्रति सम्मान भाव बनाए रखें. व्यक्तिगत रोष को सामने न आने दें. पूरा फोकस आज काम पर रखेंय
कुंभ राशि : आज दिन थोड़ा कठिन बीत सकता है. मित्रों की सहायता से काम बनेंगे. नये संपर्कों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेहा. अपने काम को लेकर किए गए प्रयासों में कामयाब रहेंगे. परिवार में किसी सदस्य की सेहत अधिक खराब हो सकती है. बड़ी समस्या को दूर करने के आपके प्रयास आज देर से सफल होंगे.
मीन राशि : आज दिन महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. अपने सीक्रेट कामों को सुझबुझ के साथ निपटाएगें. मामा पक्ष से धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. छात्र अपनी पढ़ाई को अपने ऊपर हावी न होने दें. परिजनों की सलाह मानें. सोच विचार के बाद ही किसी प्रकार के पार्टनरशिप में आएं. कोई प्रिय वस्तु के खोने का डर बना रहेगा.