हाथरस में भीषण सड़क हादसा, मैक्स और रोडवेज बस में भिड़ंत, 15 लोगों की मौत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक मैक्स लोडर और एक रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बताई जा रही है ।

जानकारी के अनुसार, मैक्स में लगभग 30 लोग थे और सभी मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे। हादसा आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुआ है। मरने वालों में बच्चे और महिला-पुरुष शामिल हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग सासनी से खंदौली जा रहे थे। घायलों में से 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

PM और CM ने किया मुआवजे का ऐलान

घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस की सड़क दुर्घटना में दिवंगत व्यक्तियों के आश्रितों को दो–दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50–50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का ऐलान किया है।


Spread the love