15 सितम्बर को होगी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, रायपुर में बनाए गए 165 परीक्षा केंद्र

Spread the love

Open Exam

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रायपुर में भी 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दे कि 300 पदों के लिए प्रदेशभर से 6.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने तैयारियों की समीक्षा करने के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारियों और पर्यवेक्षकों की बैठक ली।

कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों पर सभी ज़रूरी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रश्न पत्र की गोपनीयता, परीक्षा के समय की पाबंदी और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी रणनीति तैयार की गई। प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए गए हैं कि सभी उम्मीदवारों को एक निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा का अनुभव मिले।

करीब 65 हजार उम्मीदवारों ने एग्जाम सिटी के लिए रायपुर जिले का चयन किया था। इसलिए यहां 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह बिलासपुर, दुर्ग समेत कई अन्य जिले हैं जहां परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। यहां केंद्र भी ज्यादा बने हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य होगा। ये ऑनलाइन जारी भी किया जा चुका है। एडमिट कार्ड में फोटो प्रिंट नहीं हुआ है, तो वे परेशान न हो। अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा देने जाए। इसके अलावा परीक्षा​र्थी मूल पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य लेकर जाए। इसके बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।


Spread the love