House Collapsed : लापरवाही बनी मौत की वजह, भारी बारिश से गिरी कमजोर छत, हादसे में गर्भवती महिला और बच्चे समेत 3 की गई जान, देखें वीडियो
July 12, 2023 | by livekhabar24x7.com
चंडीगढ़। House Collapsed : भारिश भारिश के चलते घर की छत गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। लगातार भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग अलर्ट कर रहा है। इस हादसे में 15 साल की लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका फिलहाल उपचार अस्पताल में जारी है। बताया गया कि घटना सुबह करीब 4 बजे फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में देवी वाला रोड पर स्थित एक घर में हुई।
Read More : Bridge Collapse : फिर गिरा भ्रस्टाचार का पुल! 15 गांव का आवागमन प्रभावित, अब एक्सपर्ट करेंगे जांच
House Collapsed : पूरा मामला पंजाब के कोटकपूरा की है। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय गुरप्रीत सिंह, उनकी आठ महीने की गर्भवती पत्नी 36 वर्षीय कमलजीत कौर और उनके तीन साल के बेटे के रूप में हुई है। घायल लड़की की पहचान पड़ोसी की बेटी इंदरजीत कौर के रूप में हुई, जो उस समय घर में सो रही थी। घायल लड़की को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
#WATCH | Faridkot, Punjab A man, his pregnant wife and their 3-year-old son died after the roof of their house collapsed, in Kotkapura pic.twitter.com/REbW7Sxf9y
— ANI (@ANI) July 12, 2023
मिली जानकरी के अनुसार, रविवार को हुई भारी बारिश के बाद छत कमजोर हो गई थी। स्थानीय पार्षद काला ग्रोवर ने कहा कि परिवार को भारी बारिश के बाद कमजोर छत के बारे में पता था। दो दिन पहले उन्होंने घर से सामान हटा लिया था, लेकिन वह घर में ही रह रहे थे।
House Collapsed : फरीदकोट के उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी। रविवार को भी कोटकपूरा में छत गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी और पंजाब विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कुलतार सिंह संधवां ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की है।
RELATED POSTS
View all