Live Khabar 24x7

HP Weather : हिमाचल में आंधी, तूफान के साथ बारिश का कहर, हादसे का शिकार होते-होते बचे MLA सुंदर सिंह, IMD ने जारी किया अलर्ट

May 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

शिमला : HP Weather : हिमाचल प्रदेश में पिछले 12 घंटों में बारिश और बर्फ़बारी हुई है। पूरे राज्य में बारिश और आधी तूफान का कहर देखने को मिला। राहत की बात यह नहीं कि किसी भी तरह का जनहानि नहीं हुई। धर्मशाला को तूफान ने काफी प्रभावित किया। पुलिस ग्राउंड में आयोजित विरासत फेस्टिवल में पंडाल उजड़ गया। शनिवार रात को पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था।

तूफ़ान और बारिश के चलते मैदान में भगदड़ का मौहोल बन गया। सभी लोग इधर उधर भाग रहे थे और पंडाल पूरी तरह से तेज हवा के चलते गिर गया। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सूबे में लाहौल स्पीति में बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हुई है। बीते 12 घंटे में चंबा के भरमौर में 30 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा लाहौल के गोंदला में 5 सेंटीमीटर और केलांग में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं, मंडी के जोगिंदरनगर में 19 एमएम, कुल्लू के बंजार में 18 एमएम पानी बरसा है।

टूरिस्ट और अन्य वाहनों का इस वक्त अटल टनल से आवागमन जारी है। उधर, देर रात सुंदरनगर, कांगड़ा, नाहन, पालमपुर, बिलासपुर सहित अन्य जगहों पर तूफान चलने से लोगों को खासी परेशानी हुई।

निगम की बस पर गिरा पत्थर

मौसम ने सभी इलाकों में अपना कहर दिखाया। किन्नौर में शनिवार को चोलिंग के पास निगम की बस पर पत्थर गिरा। जिससे बस का अगला शीशा टूट गया।
यह बस रिकांगपिओ काफनू यांगपा टरू पर जा रही थी। पत्थर गिरने से बस में सवार सभी लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ड्राइवर ने जैसे ही बस रोकी सभी यात्री बाहर आ गए।

कुल्लू में टला बड़ा हादसा

कुल्लू में भी बिगड़े मौसम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को तेज आंधी के चलते तीन पैराग्लाइडर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। उनमें से एक पेस पर अटक गया, वहीं पायलट और अन्य भी घायल हो गए। तियून में सीपीएस और कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी हादसे का शिकार होने से बच गए।

निरीक्षण बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पर पेड़ गिर गया। हादसे में उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है। शिमला के मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

RELATED POSTS

View all

view all