Hyundai Exter 2023 : धमाल मचाने आई ह्यूंदै की धांसू SUV, सनरूफ और क्रूजर कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल, जाने कीमत

Spread the love

नई दिल्ली : Hyundai Exter 2023 : ह्यूंदै कंपनी ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई SUV एक्स्टर को लॉन्च किया है। यह कार का बेस वैरियएंट 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वैरिएंट 9.31 लाख रुपए तक जाती है। Hyundai Exter SUV भारतीय बाजार में मौजूद सभी Hyundai SUV में सबसे छोटी है और इस बॉडी टाइप में ब्रांड की सबसे सस्ती कार बन गई है।

मचाएगी खलबली

Hyundai Exter 2023 : स्माल साइज SUV की कैटेगरी में ह्यूंदै एक्सटर बड़े वादों के साथ बाजार में आई है। इस समय टाटा पंच का दबदबा है और यहां मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भी मौजूद है। जहां ह्यूंदै वेन्यू और क्रेटा अपने सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं ह्यूंदै एसयूवी मॉडलों की एक मजबूत तिकड़ी को पूरा करने के लिए एक्सटर पर अपनी उम्मीदें लगा रही है।

भारत में लोग बीते सालों में SUV की ओर अधिक आकर्षित नजर आए है। जिसे देखते हुए 10 लाख रुपए से कम के सेगमेंट को ह्यूंदै टारगेट करते हुए फिर से मजबूत पकड़ बनाना चाहता है। यह कंपनी की तीसरी हैचबैक है, इससे पहले ग्रैंड i10 Nios और i20 को पेश किया गया है।

वहीं Eon और Santro जैसे अन्य मॉडल को कुछ समय पहले तक बंद कर दिया गया है। एसयूवी बॉडी स्टाइल की बढ़ती लोकप्रियता के साथ Exter का लक्ष्य युवा खरीदारों को एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करना है।

Read More : KTM Duke 200 Launch : 2 लाख से कम में आने वाली KTM ड्यूक 200 हुई लॉन्च, शामिल किए गए ये नए फीचर्स, Apache 200 को देगी कड़ी टक्कर

वैरिएंट्स और बुकिंग

Hyundai Exter 2023 : यह कार कुल 5 अलग अलग वैरिएंट में लॉन्च की गई है। जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट शामिल है। कोरियाई कार निर्माता ने एलान किया है कि उन्हें एसयूवी के लिए पहले ही 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जिनमें से 38 फीसदी एएमटी वर्जन हैं। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग 20 प्रतिशत है।

लुक और डिजाइन

लुक और डिजाइन की बात करें तो, ह्यूंदै एक्सटर डीआरएल और टेल लैंप के लिए एच-शेप के एलईडी ट्रीटमेंट के साथ आती है। कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग भी है।

इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो, एक्सटर एक ऑल-ब्लैक केबिन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कई भाषाओं में वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम और बिना चाबी वाली एंट्री भी मिलती है। सेफ्टी फीचर्स में ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरे शामिल हैं।

Read More : World Cup 2023 Match In Raipur : क्रिकेट लवर्स की बल्ले-बल्ले! Raipur में होगा ICC World Cup 2023 का मैच! 

इंजन और पावर

ह्यूंदै एक्सटर को पावर देने वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल पर चलने पर 83 बीएचपी और 114 एनएम जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ, पावर 69 बीएचपी और 95.2 एनएम तक कम हो जाता है। एसयूवी का पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी के ऑप्शन के साथ आता है। जबकि सीएनजी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। एएमटी वर्जन में पैडल शिफ्टर्स से भी मिलते हैं।

माइलेज

  • Hyundai Exter Petrol MT: 19.4 किमी प्रति लीटर
  • Hyundai Exter Petrol AMT: 19.2 किमी प्रति लीटर
  • Hyundai Exter CNG: 27.10 किमी प्रति लीटर

कीमत

नई लॉन्च Hyundai Exter की वैरिएंट मुताबिक कीमत

  • Hyundai Exter EX MT: 5,99,900
  • Hyundai Exter S MT: 7,26,900
  • Hyundai Exter AMT: 7,96,980
  • Hyundai Exter SX: 7,99,900
  • Hyundai Exter CNG: 8,23,990
  • Hyundai Exter SX(O): 8,63,900
  • Hyundai Exter SX(O) Connect: 9,31,990

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *