Live Khabar 24x7

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक खत्म, प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया खड़गे का नाम, केजरीवाल ने भी किया समर्थन

December 19, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक खत्म हो गई हैं। इस बैठक में 28 दलों को बुलाया गया था। बैठक में पीएम फेस पर भी मंथन हुआ। गठबंधन की चौथी बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री चेहरे के लिए खड़गे का नाम आगे बढ़ाया हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल ने भी इसका समर्थन किया हैं। हालांकि खड़गे ने इस पर कहा है कि पहले चुनाव जीतेंगे, फिर देखेंगे।

Read More : Rahul Gandhi Statement : राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने पनौती वाले बयान पर जारी किया नोटिस, 25 नवंबर तक मांगा जवाब

मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल में आयेाजित इस बैठक में 28 दलों के दिग्गज नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत हुई। इसके अलावा ईवीएम, सीट शेयरिंंग समेत कई मुद्दे रखे गए। देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में विपक्षी दलों को साधने की कोशिश की।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शीट शेयरिंग, ईवीएम समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। हालांकि सबसे अहम प्रस्ताव गठबंधन की ओर से पीएम फेस को लेकर रहा। सूत्रों की माने तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव दिया है।

RELATED POSTS

View all

view all