IAF Aircraft Crash : कर्नाटक में IAF का एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, दोनों पायलट को आई चोट, देखें वीडियो

Spread the love

नई दिल्ली। IAF Aircraft Crash : कर्नाटक के चामराजनगर में बड़ी दुघ्टना सामने आई है। भारतीय वायु सेना का सूर्य किरण एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मकाली गांव के पास का यह हादसा बताया जा रहा है। दुर्घटना से पहले दोनों पायलटों ने खुद को विमान से इजेक्ट कर लिया था। यह घटना एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई।

IAF ने जानकारी दी है कि इस हादसे के कारण पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए है। प्रशिक्षण विमान ने बेंगलुरु में वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी और यह सुबह के वक्त भोगापुर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिले के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल और भूमिका को मामूली चोटें आईं हैं। इसमें किसी की जान नहीं गई।

वायुसेना के अनुसार पायलट नियमित अभ्यास पर थे और तभी यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। वायु सेना ने ट्वीट किया,” वायुसेना का किरन प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के निकट आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।” जिले के वरिष्ठ अधिकारी तथा वायु सेना का एक दल मौके पर पहुंच गया है।


Spread the love