IAS रानू साहू को लगा एक और झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका…

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले के आरोप में जेल में बंद IAS रानू साहू की मुश्किल फिर बढ़ गई है। मामले में हाईकोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

इससे पहले हाईकोर्ट ने मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था जिस पर आज सुनवाई के दौरान उसे खारिज कर दिया। मामले पर छत्तीसगढ़ उच्चतम न्यायालय के जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास की कोर्ट में सुनवाई की गई।

Read More : 7 IAS अफसरों का राज्य सरकार ने किया प्रमोशन, तीन साल की सेवा पूर्ण करने पर दिया वरिष्ठ वेतनमान

गौरतलब हो कि वर्ष 2022 में IAS रानू साहू के निजी निवास, शासकीय निवास और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। जिसके बाद आयकर विभाग ने लंबी पूछताछ की थी और कोरबा कलेक्टर रहते हुए कोल लेवी मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया।

जिसके बाद साल 2023 में IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि फिलहाल IAS रानू साहू केन्द्रीय जेल में कोयला घोटाला मामले में बंद है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *