रायपुर। IAS Ranu Sahu Suspended : राज्य सरकार ने IAS रानू साहू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पिछले दिनों कोयला घोटाला मामलें में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तारी रानू साहू को अरेस्ट किया था। जिसके बाद आज राज्य सरकार ने आईएएस रानू साहू को निलंबित कर दिया हैं। ED की जांच में इस बात का पता चला कि कोल स्कैम केस में सूर्यकांत तिवारी के साथ आईएएस रानू साहू का क्लोज एसोसिएशन है।
IAS Ranu Sahu Suspended : रानू साहू 2010 बैच की आईएएस अफसर हैं। जानकारी अनुसार, रानू साहू को GAD ने 22 जुलाई 2023 को निलंबित कर दिया था। लेकिन इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 अगस्त को IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में दी। 2 अगस्त को सूबे के तमाम IAS अफसरों की सिविल लिस्ट अपडेट हुई जिसमें रानू साहू के निलंबन की ख़बर पुष्ट हुई।
Read More : Big Breaking : नहीं थम रही IAS Ranu Sahu की मुश्किलें, 10 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर गई जेल, अब इस दिन होगी कोर्ट में पेश
IAS Ranu Sahu Suspended : बता दें कि आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने ED को तीन दिन की रिमांड में IAS रानू साहू को सौंपा था। ED ने भी तीन दिन में ही पूछताछ के बाद रानू साहू को बिना अतिरिक्त रिमांड मांगे कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
विशेष कोर्ट में आज कोयला घोटाले मामलें में सुनवाई हुई। जिसमें आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने रानू साहू को रिमांड को 18 अगस्त तक बढ़ा दिया है। आज अभिरक्षा के आखिरी दिन कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई हालांकि इस दौरान रानू साहू को जेल से कोर्ट नहीं लाया गया था।