ICC Awards : 2023 में विराट का राज, वनडे में बनाए 1377 रन, मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड

Spread the love

नई दिल्ली। ICC Awards : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लिए आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कोहली के लिए 2023 का साल लाजवाब रहा था, वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। वहीं पैट कमिंस को साल आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के नवाजा गया है।

कोहली आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 के साथ 10 आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा कोई खिलाड़ी अभी तक 5 आईसीसी अवॉर्ड भी नहीं जीत पाया है। वहीं किंग कोहली का यह रिकॉर्ड चौथा आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड है। उन्होंने 2012 में 24 साल की उम्र में अपना पहला आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था और 35 साल की उम्र में यह उनका चौथा अवॉर्ड है। इसके अलावा 2017 और 2018 में लगातार उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Read More : ICC World Cup 21st Match : भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे कीवी, देखें आज की प्लेइंग 11

विराट कोहली के लिए कैसा रहा 2023 का साल?
कोहली ने 24 वनडे पारियों में पिछले साल 72.47 की बेमिसाल औसत के साथ 1377 रन बनाए थे। इस दौरान उनके नाम 6 शतक और 8 अर्धशतक रहे। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल तीन बार 100 रन का आंकड़ा पार किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ा शतक उनके वनडे करियर का 50वां शतक था।

सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

10-विराट कोहली
4- कुमार संगकारा
4 – एमएस धोनी
4 – स्टीव स्मिथ
3 – मिशेल जॉनसन
3 – रिकी पोंटिंग
3- एबी डी विलियर्स


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *