चेन्नई। ICC Cricket World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिंड़त होने जा रही है। आज का मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में होगा। भारतीय टीम की ओपनिंग बैटिंग लाइनअप में बदलाव देखने को मिल सकता है। शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। फिलहाल आज उनके मैच खेलने की स्तिथि साफ़ नहीं हो पाई है।
अबतक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साऊथ अफ्रिका और पकिस्तान ने मैच जीतकर 2-2 अंक प्राप्त कर लिए है। यह टीमें पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं।
भारत स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, शुबमन गिल
ऑस्ट्रेलिया टीम :-
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, जोश अंग्रेज़ी