नई दिल्ली। ICC Ranking : एशिया कप 2023 के फाइनल में ग़दर मचने के बाद सिराज ने ODI रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम कर ली हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में कुल 6 विकेट चटकाकर वह एक बार वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
मोहम्मद सिराज एशिया कप के शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे। अब उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है जिसमें उनके अब 694 रेटिंग अंक हो गए हैं। इससे पहले मोहम्मद सिराज मार्च 2023 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे थे। फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के 678 अंक हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के 677 अंक हैं। सिराज का इससे पहले रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी साल जनवरी में देखने को मिला था जब उन्होंने 736 अंक हासिल किए थे। अब विश्व कप 2023 से ठीक पहले नंबर.1 का स्थान हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है।
Top-5 वनडे गेंदबाज
1. मोहम्मद सिराज (भारत) – 694 अंक
2. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 678 अंक
3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 677 अंक
4. मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान) – 657 अंक
5. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 655 अंक