नई दिल्ली। ICC Rankings : आज आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसके अनुसार भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जबरदस्त फायदा हुआ हैं। अश्विन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। बता दे कि धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट हासिल किया था। वहीं, जसप्रीत बुमराह लुढ़क कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दे कि अब अश्विन के 870 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि बुमराह और हेजलवुड के एकसमान 847 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक पायदान नीचे गिरकर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने अपने करियर की नई बेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है।
Read More : IND vs ENG 5th Test : तीसरे दिन ही खत्म हुआ पांचवा टेस्ट, टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज, यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में सात विकेट लेने और प्लेयर ऑफ द मैच रहने के बाद गेंदबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में उन्होंने 15 स्थानों की छलांग लगाकर 16वां स्थान हासिल कर लिया है। कीवी टीम के मैट हेनरी छह स्थान ऊपर उठकर 12वें पायदान के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।