ICC Test Ranking : नंबर 1 टेस्ट बॉलर बने जसप्रीत बुमराह, किंग कोहली की टॉप 10 में वापसी, यशस्वी जायसवाल ने भी किया धमाका
October 2, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। ICC Test Ranking : आईसीसी ने आज टेस्ट खिलाडियों की नई रैकिंग जारी की है। जिसमें कई भारतियों खिलाड़ियों ने अपनी जगह मजबूत की है। भारत के लिए इस वक्त शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर 1 टेस्ट बॉलर बने है। अभी उनके पास 870 पॉइंट्स है। जसप्रीत बुमराह ने आर आश्विन को एक अंक से पीछे छोड़ा है।
वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन ने चार पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। साथ ही शाकिब अल हसन ने पांच पायदान की छलांग लगाकर 28वां स्थान हासिल किया है। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 801 प्राप्त की और वे संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने इस सीरीज में 18 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।
किंग कोहली यानी विराट कोहली ने टॉप 10 में वापसी की है। कोहली ने छह स्थान की छलांग लगाई और अब वे 724 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं। कानपुर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए। खराब प्रदर्शन के कारण वह पहले टॉप-10 से बाहर हो गए थे। बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
टॉप पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (899 अंक) काबिज हैं, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (820 अंक) दूसरे नंबर पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा (693 अंक) को पांच पायदान का नुकसान हुआ है और वे 15वें नंबर पर खिसक गए हैं, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 42 रन बनाए।
RELATED POSTS
View all