नई दिल्ली। ICC Test Rankings : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की हैं। जिसमें बड़ी उथलपुथल देखें को मिली है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान से फिसलकर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि क्रिकेट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बता दे कि विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च में खेला था उसके बाद से वे इंजर्ड चल रहे हैं। जो रूट को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में फायदा मिला है और वह चार पायदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Read More
केन विलियमसन के 883 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि स्मिथ के 882 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। स्मिथ के पास एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका होगा। टॉप-10 बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जिन्हें 10वां स्थान प्राप्त है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रैंकिंग में 5वें से छठे नंबर पर आ गए हैं।
रोहित-कोहली का क्या हैं हाल ?
टेस्ट क्रिकेट में लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (729) और विराट कोहली (700) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों 12वें और 14वें नंबर पर बने हुए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा 618 अंक के साथ 2 स्थान नीचे गिरकर 27वें नंबर पर आ गए हैं।
अश्विन नंबर-1 पर काबिज
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर कायम हैं। अश्विन 860 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 826 अंक के साथ 2 पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।