IED blast : आईईडी के चपेट में आए सीआरपीएफ के जवान, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाके में सर्चिंग जारी…

Spread the love

दंतेवाड़ा। IED blast : जिले से बड़ी खबर आई हैं। दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र अरनपुर जगरगुंडा सड़क पर नक्सलियों द्वारा प्लान किए गए आइईडी के चपेट में आने से एक जवान के घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने फौरन घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया है। बताया गया कि नक्‍सलियों ने रोड ओपनिग पार्टी को निशाना बनाने आइईडी प्‍लांट किया था।

दरअसल, अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, डीआरजी के जवानों के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है। आज भी काम शुरू होने से पहले जवानों के द्वारा क्षेत्र को कार्डन किया जा रहा था। इसी बीच जंगलों में आइईडी ब्लास्ट हुई जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया, जवान को मामूली चोट आई है। क्षेत्र में सर्च आपरेशन किया जा रहा है।

यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमारगुड़ा से CRPF 231वीं बटालियन के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान कमारगुड़ा पुलिस कैंप से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर सुकमा दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ। जिसकी चपेट में सहायक उप-निरीक्षक सागर सिंह तोमर आ गए। वहीं ASI के पैर में मामूली चोटें आईं हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *