इस्लामाबाद। पूर्व पाक पीएम इमरान खान आए दिन मुसीबतोनें घिरे नजर आ जाते हैं। अब फिर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल उन्हें तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया गया हैं। इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने इमरान खान को तीन साल जेल की सजा सुनाई है। हालांकि इमरान खान के पास इस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालतों का दरवाजा खटखटाने का मौका है।
गिरफ्तारी का वारंट जारी
दोषी ठहराए जाने के बाद ट्रायल कोर्ट के जज ने पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इस आदेश के बाद इमरान खान को लाहौर के जमान पार्क वाले घर से इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें लाहौर से इस्लामाबाद ले जाने की तैयारी की जा रही है। तीन साल की सजा होने के बाद इमरान खान 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य भी हो गए हैं।