जनदर्शन में ग्रामीण ने CM साय से की पटवारी की शिकायत, सस्पेंड करने के दिए गए निर्देश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। जनदर्शन में आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पौंसरी के किसान अशोक रजक आए। उन्होंने CM को बताया कि मेरे गांव के पटवारी के पास एक काम के लिए आवेदन दिया। कई दिनों तक संपर्क के बावजूद काम नहीं हो पा रहा इससे मैं हलाकान हो गया हूं।

Read More : जनदर्शन में ग्रामीण ने CM साय से की पटवारी की शिकायत, सस्पेंड करने के दिए गए निर्देश

CM ने मौके पर ही बेमेतरा कलेक्टर को किसान के आवेदन की प्रगति के संबंध में जांच कर राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी देखें कि मामले में विलंब क्यों हुआ, यदि लापरवाही हुई है तो संबंधित पटवारी पर कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि जनदर्शन में जो भी राजस्व संबंधी प्रकरण आ रहे हैं। उनके निराकरण के लिए मौके पर ही संबंधित कलेक्टर को आवेदन फॉरवर्ड किया जा रहा है ताकि आवेदनों पर अविलंब कार्रवाई की जा सके।


Spread the love