Live Khabar 24x7

संसद में PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले – 100 नहीं 543 में से 99 लाए हो, कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार….

July 2, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नई दिल्ली। लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिनवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिसमें मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष पर जमकर हमला बोला है। वहीं राहुल गांधी पर कांग्रेस के 99 सीटें जितने पर बिना नाम लिए तंज कसा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला। वह गिर गया, रोने लगा तो कोई बड़ा आकर कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिड़िया मर गई। ऐसा कहकर बड़े बच्चे का मन बहला देते है। आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है।

मोदी ने कहा कि 1984 के चुनावों को याद कीजिए. तब से 10 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। तब से कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है। इस बार 99 के चक्कर में फंस गए हैं। मुझे एक किस्सा याद आता है। एक बच्चा 99% मार्क्स लेकर घूम रहा था। लोगों की वाहवाही ले रहा था. टीचर ने कहा कि ये 100 से 99 नंबर नहीं लाया, 543 में से लाया है।

राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सहानुभूति हासिल करने का नया खेल किया है. एक बच्चा स्कूल से आया और जोर जोर से रोने लगा. उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया। उसने बोला कि आज मुझे स्कूल में मारा गया। आज मुझे स्कूल में इसने और उसने मारा। मां परेशान हो गई। मां ने पूछा कि बात क्या है, लेकिन वह बता नहीं रहा था। बस बोल रहा था कि मुझे मारा मुझे मारा। बच्चा यह नहीं बता रहा था कि आज उसने स्कूल में किसी बच्चे को मां की गाली दी थी। उसने यह नहीं बताया कि किसी बच्चे की किताबें फाड़ीं। उसने यह नहीं बताया कि किसी का टिफिन चुराकर खा गया था। टीचर को चोर कहा था। हमने कल सदन में यही बचकाना हरकत देखी है। कल यहा बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है। ये जनादेश है- वहीं बैठो. विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते रहो चिल्लाते रहो। कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है जब लगातार तीन बार कांग्रेस सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार है। तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है।

 

RELATED POSTS

View all

view all