INC : कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई खत्म, रायबरेली से राहुल गांधी बने रहेंगे सांसद, वायनाड सीट से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव

Spread the love

 

नई दिल्ली। INC : लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से विपक्ष के बड़े नेता राहुल गांधी की वायनाड और रायबरेली सीट छोड़ने की ऊहापोह को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई। जिसमें सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और किसी वेणुगोपाल शामिल हुए। इस बैठक के बाद खरगे ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।

प्रियंका गांधी ने बैठक के बाद कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं। वायनाड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। मैं एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की कोशिश करुंगी। रायबरेली से मेरा पुराना रिश्ता है और मैंने रायबरेली और अमेठी के लिए काफी काम किया है। मैं भैया की मदद रायबरेली में भी करुंगी। हम दोनों वायनाड और रायबरेली में एक-दूसरे की मदद भी करेंगे।


Spread the love