IND A vs Pak A Emerging Asia Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, गरजेगा यश ढुल का बल्ला! जानें कब-कहां और कैसे देखे मैच

Spread the love

नई दिल्ली। IND A vs Pak A Emerging Asia Cup 2023: आज भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच एसीसी पुरुष इमर्जिंग कप (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही हैं। ऐसे में पाकिस्तान को हराकर अपने विजयी रथ को जारी रखा चाहेगी। भारत-ए की कप्तानी अंडर-19 विश्वकप विजेता कप्तान यश ढुल कर रहे हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

पाकिस्तान को भारत के 3 खिलाड़ियों से खतरा
कोलंबो में छिड़ने वाले महासंग्राम में पाकिस्तान ए को भारत ए के 3 खिलाड़ियों से बड़ा खतरा है। ये 3 खिलाड़ी भारत ए के कप्तान यश ढुल के अलावा साईं सुदर्शन और हर्षित राणा है। यश ढुल इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साईं सुदर्शन का मौजूदा फॉर्म लाजवाब है। वहीं हर्षित राणा अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

जानें कब-कहां और कैसे देखे मैच

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच यह मैच आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ए बनाम पाकिस्तान ए वनडे मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच को फैनकोड (Fancode) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *